यह फिल्म 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर भारत में एक्सक्लूसिव रूप से होगी प्रीमियर
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह एक इंडो-फ्रेंच जॉइंट प्रोडक्शन है और एक सराही गई यंग अडल्ट ड्रामा है। फिल्म को पुशिंग बटन स्टूडियो, डोल्से वीटा फिल्म्स और कॉलिन एंगल फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली फज़ल इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के पुशिंग बटन स्टूडियो का पहला प्रोडक्शन है। यह शुचि तलाती की डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है, और फिल्म में प्रीति पाणिग्राही और केसव बिनॉय किरॉन मुख्य भूमिकाओं में डेब्यू कर रहे हैं। मशहूर अभिनेत्री कानी कुसरुटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में पुरस्कार जीते हैं।
प्राइम वीडियो की कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने कहा कि प्राइम वीडियो पर हम हमेशा ऐसी अनोखी और विविधतापूर्ण कहानियां पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान करें, बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर करें। ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ युवाओं के सामने आने वाली जटिलताओं और खोजों को दिखाती है और इसे देखना वाकई दिलचस्प अनुभव होगा।