माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, फिल्म का निर्माण
मुंबई, संवाददाता : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘पुष्पा 2’ सबसे तेजी से 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने मात्र छह दिनों के भीतर दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास फिर से लिखा।”
‘पुष्पा 2: द रूल’ छह दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई करने वाली सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गई है। सुकुमार ने इस फिल्म के जरिए कमर्शियल सिनेमा को फिर से परिभाषित किया है। फिल्म के सीक्वल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में वापस आई हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, जबकि इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।