पोर्ट विला में हवाई अड्डे और बंदरगाह तक पहुंचने वाली सड़कें हुई नष्ट
पोर्ट विला, वानुआतु: फिजी के पश्चिम और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में स्थित 80 द्वीपों के देश वानुआतु में बीते मंगलवार को आए भयंकर भूकंप में अब तक 14 लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। बुधवार सुबह एक और 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे क्षेत्र में और भी तबाही मची। वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला में मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे व्यापक स्तर पर जान-माल की हानि हुई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप के बाद कई झटके महसूस किए गए, जिनमें बुधवार सुबह का 5.5 तीव्रता वाला झटका भी शामिल है। रेड क्रॉस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि इस भूकंप में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पहले मृतकों की संख्या सात बताई जा रही थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 14 हो गई है। सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इस भयानक आपदा को दर्शाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के विदेश एवं व्यापार विभाग (DFAT) ने पुष्टि की कि क्षेत्र में कई ऑस्ट्रेलियाई नागरिक भी मौजूद हैं, लेकिन उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि अभी तक किसी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मंगलवार रात बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया वानुआतु को सहायता सामग्री भेजेगा।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवीय कार्यालय ने बताया कि पोर्ट विला में हवाई अड्डे और बंदरगाह तक पहुंचने वाली सड़कें नष्ट हो गई हैं, जिससे सहायता सामग्री भेजने में कठिनाई आ रही है। वर्ल्ड विजन वानुआतु के क्लेमेंट चिपोकोलो ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) से कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि बिजली और फोन लाइनों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। पुनर्निर्माण में भारी समस्याएं आ रही हैं। वानुआतु प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहा है, जिनमें चक्रवात और ज्वालामुखी विस्फोट शामिल हैं। इस भीषण भूकंप ने इस छोटे से द्वीपसमूह को और अधिक नुकसान पहुंचाया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों और मानवीय संस्थाओं ने सहायता भेजने का वादा किया है।