बोली पीड़िता उसके पति को झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जा रही
रायबरेली, संवाददाता : कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय के निकट शांति नगर निवासी दो महिलाओं ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पारिवारिक महिला पर गाली गलौज करने और धमकाने का आरोप लगाया। मोहल्ला निवासी मोनी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी जेठानी आए दिन गाली गलौज करती है। उसके पति को किसी केस में फंसा देने की धमकी देती है। वहीं फूलमती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर देवरानी पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया। बताया कि देवर फोन पर गाली गलौज करता है और बेटे और परिवार को जान से मार डालने की धमकी देता है। पुलिस दोनों महिलाओं की तहरीर ली है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं ने अपने ही परिवार की एक महिला व उसके परिवारीजनों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।