ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस से जगह जगह बैठकों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने की अपील
लखनऊ, संवाददाताः आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारियों ने अपने संगठन के साथ आम नागरिकों की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए सोमवार को डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित से मुलाक़ात की। व्यापारियों ने ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए डीसीपी से जगह जगह पुलिस की बैठकों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने की अपील की। व्यापारी नेता राजेश सोनी और प्रवीण श्रीवास्तव ने महानगर में साइबर अपराधियों द्वारा लगातार लोगो के साथ धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने विशेषकर डिजिटल अरेस्ट कर अपराध करने के मामलों को तत्काल रोकने की अपील की। संगठन के पदाधिकारीयों ने डीसीपी क्राइम से मिलकर उनको लिखित प्रार्थना पत्र देकर ऐसी घटनाओ को रोकने व पुलिस टीम के माध्यम से जगह जगह बैठकों का आयोजन करने लोगों को जागरूक करने की मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएँ न होने पाएँ।