फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी आगामी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस इवेंट में अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी-एक्शन फिल्म है, जो दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का अनूठा मिश्रण प्रदान करने का वादा करती है। फिल्म में पिंटू नामक एक प्यारे बदमाश के जीवन की दिलचस्प यात्रा दिखाई जाएगी, जो प्यार और जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझते हुए एक युवा लड़की के साथ मिलकर मजेदार और भावनात्मक संघर्षों का सामना करता है। अक्षय कुमार ने इस अवसर पर कहा, “मैं फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ और अपने दोस्त गणेश आचार्य के लिए यहां आया हूं। हम लगभग 30 साल से दोस्त हैं और उन्होंने मेरे साथ कई हिट गाने कोरियोग्राफ किए हैं। आज मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने इंडस्ट्री में आठ हजार गाने कोरियोग्राफ किए हैं और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। मैं हमेशा उनके लिए यहां हूं, और वह हमेशा मेरी मदद करते हैं।”
गणेश आचार्य ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, “मैं यह फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मैंने विधि को कन्विंस किया। मुझे संघर्ष करने की आदत है, और मेरी पत्नी विधि मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। सुशांत, जान्या जोशी और विधि इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं। वे बहुत मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं, जिनमें विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, अजय जाधव, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास और मुक्तेश्वर ओझा शामिल हैं।” फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का निर्देशन शिव हरे ने किया है, और इसे विधि आचार्य ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।