संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
बाराबंकी, संवाददाता : प्रदेश में लगातार एंटी करप्शन टीम द्वारा की जा रही कार्यवाहियों से घूसखोरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। अभी जहां दो दिन पहले लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को जिले की नवाबगंज तहसील के एक लेखपाल व उनके मुंशी को एक जमीनी मामले में 20 हजार की घूसखोरी के आरोप पर एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई गिरफ्तारी की कार्रवाई का विरोध करने व वीडियो बनाने के आरोप पर एक अन्य लेखपाल को भी गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे पूछताछ कर छोड़ दिया।
तहसील के बाहर अचानक हुई बड़ी कार्यवाही के बाद जिले का लेखपाल संघ लामबंद हो गया। जिसने काफी देर तक दोनों लेखपाल व गिरफ्तार किए गए मुंशी के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहे। जिस पर उन्होंने कोतवाली व एसपी आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की फिर बाद में एसडीएम कोर्ट के बाहर सामूहिक रूप से जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। यहां बात करने पर जिले के लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से बताया कि दोनों लेखपाल और मुंशी को गलत आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। जब तक उनकी रिहाई नहीं हो जाती है धरना जारी रहेगा।