पीड़िता के माता-पिता भी मानते हैं कि जांच अधूरी है और अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं।
कोलकाता,संवाददाता : आरजी कर हॉस्पिटल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले ने देशभर को झकझोर दिया था। 8 अगस्त 2024 को हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप किया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। नौ अगस्त को हॉस्पिटल में उसका शव मिला और पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि हुई। इस मामले में आरोपी, सिविक वॉलंटियर संजय रॉय, को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा चुका है और चार्जशीट सात अक्टूबर 2024 को दाखिल की गई थी। आज सियालदह कोर्ट में इस मामले में फैसला सुनाए जाने की संभावना है। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए सज़ा-ए-मौत की मांग की है, और पीड़िता के माता-पिता भी यही चाहते हैं ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल सके। हालांकि, आरजी कर हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का कहना है कि आरोपी संजय रॉय अकेला अपराधी नहीं था और मामले में शामिल अन्य लोग भी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। पीड़िता के माता-पिता भी मानते हैं कि जांच अधूरी है और अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। कोर्ट के आज के फैसले का इंतजार किया जा रहा है, जबकि पूरे मामले ने समाज में गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।