डीपीआरओ ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद सीज कर दिए हैं वित्तीय अधिकार
बहराइच,संवाददाता : जिले के रिसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रायपुर कबूला की ग्राम प्रधान शाकिर अली पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने पंचायत चुनाव में पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस मामले में गांव के फारूख ने डीएम से शिकायत की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसकी जांच करवाई। जांच के दौरान शाकिर अली पिछड़ी जाति से संबंधित कोई प्रमाण पत्र नहीं दे पाए, जिस पर डीएम ने उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद अब शाकिर अली की प्रधानी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। साथ ही, डीपीआरओ ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद प्रधान के सभी वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद गांव पंचायत में हड़कंप मच गया है। सभी संबंधित फाइलें सीडीओ, डीएम और एसडीएम को भेज दी गई हैं। अब उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, जबकि मामले की जांच और कार्रवाई तेज हो गई है।