जनपद बाराबंकी के अतिरिक्त परिक्षेत्र के बाहर जनपद लखनऊ में भी वाहन चोरी जैसे गम्भीर अपराध किये
बाराबंकी, संवाददाता: जिले में सक्रिय वाहन चोरी करने वाली एक गैंग को चिंहित कर उनका पंजीकरण पुलिस ने अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग 17 (आईआर गैंग) के रूप में किया गया है। ऐसे गिरोह जिनके सदस्य एक से अधिक परिक्षेत्र के जनपदों के निवासी हों या एक से अधिक परिक्षेत्र में वाहन चोरी अथवा लूट की घटना को अंजाम दे चुके हो। उनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की रिपोर्ट पर आईआर गैंग 17 का पंजीकरण परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक की संस्तुति पर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पंजीकृत किया गया है। थाना रामसनेहीघाट के गैंग लीडर लालू यादव ने अपने दो भाइयों नितिन यादव व मुलायम यादव पुत्र विजय यादव निवासी मुरारपुर के साथ मिलकर अयोध्या परिक्षेत्र के जनपद बाराबंकी के अतिरिक्त परिक्षेत्र के बाहर जनपद लखनऊ में भी वाहन चोरी जैसा गम्भीर अपराध किये हैं। बता दें कि आईआर गैंग में पुलिस उस अपराधी का पंजीकरण कराती है जो कि एक से अधिक परिक्षेत्र व जनपदों के निवासी हो अथवा एक से अधिक परिक्षेत्र में लूट, डकैती, भाड़े की हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, जाली नोटों की तस्करी, चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, साइबरअपराध, अवैध शस्त्र निर्माण, मूर्ति चोरी व वन्य जीव तस्करी आदि अपराध में संलिप्त पाए जाते है।