जिला विकास अधिकारी ने डीएम के अनुमोदन पर भेजा पत्र
बाराबंकी, संवाददाता : अब ऐसे ग्राम विकास अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की कार्रवाई होगी जोकि अपने कार्य के प्रति लापरवाह है। खासतौर पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों को जानबूझकर लंबित रखने के मामले में डीपीआरओ ने जिला विकास अधिकारी को पत्र भेजकर विभाग के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई व निलंबन की सिफारिश की है। इस सूचना मात्र से ऐसे लापरवाह ग्राम विकास अधिकारियों सहित जनपद के विकास विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जिला विकास अधिकारी द्वारा भेजा गया पत्र डीएम के अनुमोदन के साथ भेजा गया है।
हालांकि अभी हाल ही में एक दूसरे सचिव पर कार्रवाई के लिए भेजे गए पत्र पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जोकि विभागीय जड़ो में समाए भ्रष्टाचार की पोल खोलता है। जानकारी के मुताबिक विकासखंड रामनगर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश्वर सिंह की आए दिन ग्राम प्रधानों द्वारा तमाम शिकायतें की जाती हैं।जांच में सचिव द्वारा तैनात ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग की प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों के सापेक्ष धनराशि का व्यय नहीं किया। आरआरसी निर्माण व एसएलडब्ल्यूएम के तहत सबसे कम धनराशि का व्यय करने पर पूर्व में ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस भी जारी हुई थी। खर्च होने वाली धनराशि की प्रगति होने से विकास कार्यों की प्रगति भी काफी धीमी थी। प्रधानों ने शिकायत की थी ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश्वर सिंह द्वारा विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जाती और कराए गए कार्यों के भुगतान भी समय पर इनके द्वारा नहीं किया जाता। जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण समयावधि के अंदर जानबूझ कर लंबित रखा जाता है।