पुलिस अभी तक गुमशुदा युवक को खोजने में असमर्थ
बाराबंकी, संवाददाता: थाना देवा अंतर्गत घर से दवा लेने के लिए निकला ग्राम प्रधान का 21 वर्षीय पुत्र संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गया। इसके संबंध में पीड़ित पिता ने थाना देवा में बीती 21 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस अभी तक गुमशुदा युवक को खोजने में असमर्थ रही है।फिलहाल इसके संबंध में पूछने पर पुलिस कहती है कि जल्द ही गुमशुदा युवक की तलाश कर ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक थाना देवा के ग्राम पंचायत तासपुर के प्रधान बलदेव प्रसाद ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि बीती 19 अक्टूबर को उनका 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार घर से देवा कस्बे दवा लेने गया था। लेकिन तब से उसका कोई अता पता नहीं चला है। जिसकी खोजबीन आसपास के क्षेत्र सहित रिश्तेदारी व तमाम जगहों पर की जा चुकी है। लेकिन उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं हो रही है। घटना से हाल परेशान पिता ने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीती 21 अक्टूबर को थाना देवा में दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक देवा पुलिस गुमशुदा युवक को खोजबीन करने में असमर्थ रही है। जिससे ग्राम प्रधान पुत्र वियोग में थाने सहित पुलिस आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है।