आईटीआई मैदान, दूरभाष नगर रायबरेली में विधायक सलोन अशोक कुमार ने किया उद्घाटन
रायबरेली, 08 जनवरी, संवाददाता:
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेले का आयोजन आईटीआई मैदान, दूरभाष नगर, रायबरेली में किया गया। मेले का उद्घाटन सलोन विधायक श्री अशोक कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
कृषकों का स्वागत और योजनाओं की जानकारी
उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार ने कृषकों का स्वागत करते हुए विभाग की सभी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए जन सुविधा केंद्रों का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग, और अन्य यंत्रों के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।
विधायक का संबोधन और पुरस्कार वितरण
विधायक श्री अशोक कुमार ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और किसानों से आह्वान किया कि वे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी को अपनाकर अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ाएं। उन्होंने 10 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एक किसान को कस्टम हायरिंग सेंटर की चाभी, और दो महिला समूहों को 10,000 रुपये के चेक वितरित किए।
कृषि वैज्ञानिकों की सलाह
- डा. आर.के. कनौजिया ने किसानों को गेहूं की बुवाई से कटाई तक के सभी चरणों और खरपतवार नियंत्रण के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
- डा. दीपक मिश्रा ने दलहनी और तिलहनी फसलों में सल्फर के उपयोग और मिट्टी में जिंक की कमी के निदान पर चर्चा की।
- डा. एस.बी. सिंह ने बागवानी फसलों, विशेष रूप से आम की किस्में “अंबिका” और “अरुणिका” लगाने की प्रक्रिया और स्ट्रॉबेरी की खेती के तरीकों की जानकारी दी।
उर्वरकों और मृदा परीक्षण पर विशेष जानकारी
जिला कृषि अधिकारी श्री अखिलेश पांडेय ने पीएम प्रमाण योजना, नैनो यूरिया, और नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने और उर्वरकों के संतुलित प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को मृदा परीक्षण कराने और उसके आधार पर उर्वरकों के उपयोग का आग्रह किया।
मेले का प्रथम दिवस सफल
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रथम दिवस के मेले के समापन की घोषणा की। इस मेले में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और कृषि तकनीक एवं योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।