राजस्व अभिलेखों में अनुसूचित जाति के रामविशाल के नाम पर असंक्रमणीय भूमिधर दर्ज थी
महराजगंज,रायबरेली,संवाददाता : गांव के बंजर भूभाग पर अतिक्रमण किए जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने से प्रधान प्रतिनिधि श्रीकान्त सिंह ने सोमवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया था। मंगलवार शाम तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि से वार्ता की और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सोथी ग्राम सभा की बंजर भूमि (गाटा संख्या 100, रकबा 0.063 हे) जो कि राजस्व अभिलेखों में अनुसूचित जाति के रामविशाल के नाम पर असंक्रमणीय भूमिधर दर्ज थी, उसे उपजिलाधिकारी द्वारा खारिज करते हुए ग्राम सभा के बंजर खाते में निहित कर दिया गया। इसके बावजूद जितेन्द्र कुमार सिंह ने उस पर कब्जा कर फसल उगाई है। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद वह धरने पर बैठने के लिए विवश हुए। नवागंतुक तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने बताया कि वह नए पद पर आई हैं और मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन एक सप्ताह का समय लेकर वे निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगी। तहसीलदार के आश्वासन के बाद प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।