487 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही चालू हो जाएंगी 37 नई परियोजनाएं
रायबरेली,संवाददाता : जिले में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत स्थापित 78 नए उद्यमों में उत्पादन कार्य शुरू हो गया है। इन इकाइयों ने कुल 724 करोड़ रुपये की लागत से शुरुआत की है और इनसे कई प्रदेशों में उत्पादों की आपूर्ति भी शुरू हो गई है। इन नए उद्यमों में मेटल शीट्स का उत्पादन हो रहा है, जो गुजरात, ओडिशा, पंजाब जैसे प्रदेशों को भेजी जा रही हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन सेपरेशन प्लांट से जिले के साथ-साथ आसपास के जनपदों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इन इकाइयों के चलते 4,800 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही, 487 करोड़ रुपये की लागत से 37 नई परियोजनाएं जल्द ही चालू हो जाएंगी, जबकि 1,211 करोड़ रुपये की लागत से 115 और परियोजनाओं को स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इन परियोजनाओं से जिले में करीब आठ हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इन उद्यमों के अलावा, एमएसएमई, खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन, कोऑपरेटिव, मेडिकल शिक्षा, हाउसिंग और दुग्ध उत्पादन से संबंधित विभागों की परियोजनाएं भी स्थापित की जा रही हैं। प्रदीप शुक्ला, इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन प्रबंधक ने बताया कि लालगंज के निहस्था में स्थापित पेन्नार मेटल शीट में 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है।