नहर और माइनर में पानी न आने से सूख रही हैं उनकी फसलें
रायबरेली ,संवाददाता : भारतीय किसान यूनियन की बैठक आज विकास भवन परिसर में आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने प्रमुख रूप से सिंचाई के पानी और बिजली की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 26 जनवरी तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक में किसानों ने कहा कि नहर और माइनर में पानी न आने से उनकी फसलें सूख रही हैं, और इसके अलावा बिजली की समस्या भी लगातार बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। सतांव के किसानों के मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों के रवैय्ये को लेकर भी नाराजगी जताई गई। किसानों ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे किसान और अधिक परेशान हो गए हैं।