अब ड्रग टीम आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है
रायबरेली,संवाददाता : एक निजी कंपनी का कफ सिरप, जो खांसी से राहत देने का दावा करता था, लैब जांच में घटिया पाया गया। जांच में सिरप में बताए गए साल्ट की मात्रा दस मिलीग्राम कम पाई गई, जिसके बाद उसे अधोमानक घोषित कर दिया गया है। संबंधित बैच का कफ सिरप अब बाजार में बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में नंदाखेड़ा पश्चिम गांव से बेटर एलएक्स कफ सिरप का नमूना लिया गया था। लैब रिपोर्ट में यह सिरप मानक से कम पाए जाने के कारण फेल हो गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर, ड्रग इकाई ने सिरप बनाने वाली निर्माता कंपनी एबोर्ड फॉर्मास्युटिकल्स, हरिद्वार और इसे बेचने वाले बालाजी मेडिकल स्टोर के संचालक को नोटिस जारी किया है। दोनों से जवाब मांगा गया है और सिरप के इस बैच की बिक्री को रोकने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, कंपनी को इस बैच को बाजार से वापस लेने का निर्देश भी दिया गया है। अब ड्रग टीम आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी पूरी करने में जुटी हुई है।