कौशलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सम्पन्न होगा आयोजन
रायबरेली,संवाददाता : नारायण प्रताप सिंह स्मृति महाविद्यालय मन्हेरू और श्रीमती राम उरेही बालिका इण्टर कालेज पकरा, डलमऊ में आगामी 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस और महाकुंभ के पावन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाज सेवी और पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा। महाविद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह शिवम भईया ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा और समरसता भोज का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजक ने क्षेत्रीय नागरिकों और बुद्धिजीवियों से कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।
कार्यक्रम का विवरण:
- ध्वजारोहण: 10:00 बजे
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: 10:30 बजे
- कंबल वितरण: 12:00 बजे
- खिचड़ी भोज: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक