आरोपियों ने हाल ही में सिविल लाइंस क्षेत्र में गोकशी की घटना को दिया था अंजाम
मुरादाबाद,संवाददाता : शुक्रवार रात थाना सिविल लाइंस इलाके में पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन साथी भागकर भोजपुर थाना क्षेत्र के अवक्कपुर के जंगलों में पहुंच गए। भोजपुर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दो और आरोपियों को दबोच लिया। इस मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से चार तमंचे, जिंदा कारतूस, एक छोटा हाथी वाहन, बाइक और पशु वध के उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि यह सभी आरोपी गोकशी के मामलों में शामिल थे। इन आरोपियों में यामीन और जीशान नाम के दो आरोपियों को सिविल लाइंस पुलिस ने घायल हालत में पकड़ा, जबकि बाकी तीन आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भोजपुर के अवक्कपुर इलाके में भाग गए थे। भोजपुर पुलिस की घेराबंदी के दौरान हसैनन उर्फ बिल्डर और मुर्सलीन को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी वहां से फरार हो गया। यह मुठभेड़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपियों ने हाल ही में सिविल लाइंस क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।