अब फहराएगा तिरंगा, डीएम ने बनाया स्पेशल गेस्ट
कानपुर,संवाददाता : जिले के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यों से एक बार फिर साबित किया कि प्रशासन में इंसानियत भी होती है। बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय में एक ऑटो चालक राकेश सोनी, जो इच्छा मृत्यु की मांग लेकर पहुंचे थे, को डीएम ने न सिर्फ पूरी गंभीरता से सुना, बल्कि उन्हें खुशी का तोहफा भी दिया। राकेश सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले नौबस्ता चौराहे पर सवारियों के लिए खड़े होने के दौरान ई रिक्शा चालकों से भरे उस स्थान पर यातायात इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्रता की थी। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर ऑफिस में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर वह डीएम कार्यालय पहुंचे और आंखों में आंसू लेकर इच्छा मृत्यु की मांग की। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने राकेश सोनी को 26 जनवरी के अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित करने का निर्णय लिया। डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑटो चालक को 26 जनवरी के आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में बुलाया जाए। ऑटो चालक के लिए यह एक अप्रत्याशित और खुशी से भरी खबर थी, और शुक्रवार को उन्हें इस संबंध में एक आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ। यह कदम न सिर्फ राकेश सोनी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया, बल्कि कानपुर के डीएम के प्रशासनिक दृष्टिकोण और मानवीय पहलू को भी उजागर करता है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की इस संवेदनशीलता और जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी ने उन्हें आम लोगों के बीच एक सशक्त और लोकप्रिय शख्सियत बना दिया है।