प्रदेश भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही लगी रहीं कतारें, हुआ अभिषेक
लखनऊः श्रावण मास के अंतिम सोमवार को उत्त्तर प्रदेश भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगीं रहीं। शिव मंदिरों पर अंतिम सोमवार को जलाभिषेक और रुद्राभिषेक हुआ। लखनऊ डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव मदिर की पुजारी महंत देव्यागिरी ने बताया मंदिर पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन शिवभक्तों ने भोर से ही लाइनों में लग कर जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव ओम नम: शिवाय के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने बेर, धतूरा, कनेर, मदार, दूध, ऋतु, पुष्प तथा धूप दीप के साथ पूजन अर्चन किया।