लोको पायलटों की अपैल से अब तक कुल 44 सिहों की जान बचाई गई
भावनगरः गुजरात के भावनगर के पीपावाव-राजुला सेक्शन के बीच अचानक दो शेर सोमवार को ट्रेन के सामने आ गए। लोको पायलटों की सतर्कता से दोनों की जान बाल-बाल बच गई। इस वित्तीय वर्ष में लोको पायलट की सतर्कता से अपैल से अब तक कुल 44 सिहों की जान बचाई जा चुकी है।सीनियर डीसीएम ने बताया की लोको पायलट विवेक वर्मा मुख्यालय सुरेन्द्रनगर एवं सहायक लोको पायलट राहुल सोलंकी मुख्यालय बोटाद ने मालगाड़ी संख्या पीपीएसपी/आईसीडीडी डी/एस पर थे। पीपावाव – राजुला सेक्शन में कि.मी. सं. 21/8 पर समय साढ़े पांच बजे फॉरेस्ट ट्रैकर द्वारा लाल बत्ती दिखाने पर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत गाड़ी रोक दी। फॉरेस्ट ट्रैकर भरतभाई एवं भोलाभाई द्वारा बताया गया कि दो शेर रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। थोड़ी देर बाद फॉरेस्ट ट्रैकर द्वारा ट्रैक क्लियर का संकेत प्राप्त होने पर ट्रेन को सतर्कतापूर्वक गंतव्य की ओर ले जाया गया। तब जाकर ट्रेन में बैठे लोगों ने राहत की सांस ली।