तेज गति और चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा
आगरा,संवाददाता : रविवार रात एक बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक (डीसीएम) से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में मारे गए लोगों में ओमप्रकाश आर्य, उनकी पत्नी पूर्णिमा, बेटी आहना और 4 साल का बेटा विनायक शामिल हैं। ओमप्रकाश आर्य दिल्ली में वकील थे और बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ से स्नान कर रविवार रात दिल्ली लौट रहे थे। हादसा फतेहाबाद के पास हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और ट्रक से भिड़ गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार का गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि यह हादसा संभवतः तेज गति और ओमप्रकाश की झपकी आने के कारण हुआ। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले कागजात और मोबाइल के माध्यम से दिल्ली में उनके रिश्तेदारों को सूचित किया है। मामले की जांच जारी है।