जूना अखाड़े के महंत नारायण गिरि, महंत बसंत भारती और महंत तारा गिरि भी शामिल
प्रयागराज,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने आए छह श्रद्धालुओं को दिल का दौरा पड़ने की घटना सामने आई है। इनमें से तीन महंत भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार दोपहर इन सभी को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। केंद्रीय अस्पताल में भर्ती होने वालों में जूना अखाड़े के महंत नारायण गिरि, महंत बसंत भारती और महंत तारा गिरि शामिल हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ की 38 वर्षीय सुनीता देवी और फतेहपुर के 70 वर्षीय आनंद कुलभूषण मिश्रा भी दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।वहीं, राजस्थान के शिवाना निवासी 55 वर्षीय मदद की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे सेक्टर 19 में अपने साथी सुखराम दास के साथ ठहरे हुए थे। भोर में अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद साथी ने मेडिकल स्टोर से इन्हेलर लाकर दिया, जिससे कुछ समय के लिए राहत मिली। लेकिन बाद में सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें सेक्टर 20 स्थित उप केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उप केंद्रीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।