सीवर लाइन फटने से सोमवार तड़के सड़क धंस गई थी
लखनऊ,संवाददाता : विकासनगर सेक्टर-छह में सीवर लाइन फटने के कारण सोमवार तड़के सड़क धंस गई थी, जिससे क्षेत्र में भारी परेशानी पैदा हो गई। सड़क में करीब आठ मीटर गहरा और इतनी ही चौड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई का नुकसान नहीं हुआ।जलनिगम के मुख्य अभियंता शमीम अख़्तर ने बताया कि सीवर लाइन को बदलने के बजाए उसके अंदर दूसरी पाइप लाइन डाली जाएगी, इसमें क़रीब तीस करोड़ का खर्चा आएगा।पूर्व में विकासनगर में पिछले डेढ़ साल में पांचवीं बार सड़क धंसी है। घटना के बाद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार, निजी कंपनी शुएज इंडिया की टीम मरम्मत कार्य में लगी हुई है। मरम्मत के कारण यहां यातायात में करीब डेढ़ महीने तक बाधा रहेगी, जिससे करीब 50 हजार की आबादी को रोजाना परेशानी होगी। इस दौरान सड़क के एक हिस्से पर ही वाहनों का आवागमन हो सकेगा।विकासनगर में 2010 में सीवर लाइन के लिए गहरी पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल में सीवर लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंसने की घटनाएं बढ़ी हैं। पहले की जांच में पता चला था कि पाइपलाइन जगह-जगह से टूट रही है, जिससे सड़क धंस रही थी। अब प्रशासन ने पाइपलाइन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है, और बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। सड़क धंसने के कारण विकासनगर सेक्टर-पांच और छह में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इससे करीब 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। सेक्टर-पांच में शाम तक पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन सेक्टर-छह में लोग परेशान रहे, और जलकल विभाग ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की।