सेकंड फ्लोर पर बने एक वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
जासं, लखनऊः लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात अचानक आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी घटना का कारण शॉर्ट बता रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रण में बताई।

सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नजीता शून्य रहा। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदार शोर मचाते हुए जान बचाकर बाहर की तरफ निकले। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए दमकल विभाग को अग्निकांड की जानकारी दी। सूचना मिलते ही आशियाना, सरोजनीनगर, आलमबाग, पीजीआई और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां रवाना हुई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।