कोर्ट के आदेश का सम्मान करती है भाजपा सरकार
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल में हुए दंगों का हवाला देते हुए कहा कि संभल में 1947 से लेकर अब तक 209 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। सीएम ने आरोप लगाया कि दंगों में पत्थरबाजी करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, और कहा कि एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जुमे की नमाज के बाद कुछ भड़काऊ बयान दिए गए थे, जिनकी जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार कोर्ट के आदेश का सम्मान करती है, और किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने समाजवादी शब्द और धर्मनिरपेक्ष शब्द को लेकर भी टिप्पणी की, और कहा कि इन शब्दों का मूल संविधान में कोई उल्लेख नहीं था। सीएम ने यह भी चेतावनी दी कि अगली बार करहल और सीसामऊ जैसे क्षेत्रों में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुंदरकी के लोगों को उनके जड़ें याद आ गईं, ऐसा भी उन्होंने कहा। सीएम ने सरकार की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने विजुअल वीडियो का उल्लेख करते हुए बताया कि घरों पर पत्थर जमा किए गए थे, जिससे दंगे भड़काए गए थे। सीएम योगी ने मुस्लिम इलाकों में हिंदू जुलूस के आयोजन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “आप कैसे कह सकते हैं कि मुस्लिम इलाकों से हिंदू जुलूस नहीं निकल सकता?” सीएम ने कहा कि सड़क किसी की नहीं है और जय श्रीराम का नारा उत्तेजक नहीं हो सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई हिंदू कहे कि “अल्लाह हू अकबर” के नारे मत लगाओ, तो कैसा लगेगा?