हरदोई की वारदात, वकीलों ने हत्यारोपितों के एनकाउंटर व फांसी की सजा की मांग की
लखनऊ: हरदोई सदर कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोर्ट मैरिज के बहाने बदमाश उन तक पहुंचे और घर में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद बाइक से आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद वकीलों भारी संख्या में पहुंचकर सिनेमा चौराहे के पास जाम लगा दिया। साथ ही हत्यारोपितों के एनकाउंटर या फांसी की सजा की मांग करने लगे। पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और उन्होंने वकीलों को दो दिन की कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस घटना के बीच एक प्रॉपर्टी का विवाद बता रही है। ये घटना तब हुई जब सिनेमा चौराहे पर शहर कोतवाली पुलिस भी तैनात रहती है। अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाशों को तलाशने हेतु क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लगाईं गईं हैं।