जौनपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में लोग, तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
लखनऊः जौनपुर के थाना सराय ख़्वाजा इलाक़े में कयार गांव निवासी अब्दुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चार गोलियाँ लगते ही युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई।
बहन सजियाबानो के मुताबिक उसके पिता की भी तीन महीने पहले ही हत्या हो चुकी है, सभी आरोपित छूटकर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाई अब्दुल्ला की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। पिता के हत्यरोपितों ने ही अब्दुल्ला को भी साजिश रचकर मरवा दिया। उन्होंने खुद के साथ एक और छोटे भाई की जान को भी ख़तरा बताया है। साथ ही सुरक्षा की भी माँग की है।
पिता को लगीं थी चार गोलियाँ, एक दिखायाः सजियाबानो का आरोप है कि उसके पिता को चार गोलियाँ लगीं थी, लेकिन डॉक्टर ने षड्यंत्र के तहत एक गोली ही दिखाई थी। उन्होंने ही बताया कि अब्दुल्ला को तीन गोलियाँ लगीं हैं।