जयपुर के किलों और जलमहल क्षेत्र का होगा विकास
जयपुर,संवाददाता : केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्थान के पर्यटन विभाग की ओर से भेजी गई दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के तहत जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किला, नाहरगढ़ किला और जलमहल क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस विकास कार्य की कुल लागत 145 करोड़ रुपये है।
उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की मुलाकात
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त योजनाओं पर चर्चा की गई। केंद्र सरकार ने विशेष योजना के तहत आमेर और नाहरगढ़ किलों के विकास के लिए 49.31 करोड़ रुपये और जलमहल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी। इस परियोजना के अंतर्गत जयपुर शहर का स्वरूप निखरेगा और यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल और आकर्षण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।
योजना के प्रस्ताव
दिया कुमारी ने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग ने खाटू श्याम जी और पुष्कर कॉरिडोर के विकास के लिए भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्रीय सरकार को भेजी है। इसके अलावा, नाहरगढ़ और आमेर के विकास के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को रोपवे योजनाओं के लिए प्रस्ताव भी भेजे गए हैं।