अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना तय, सहयोगी दलों ने जताई सहमति
मुंबई, संवाददाता : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड विजय के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने गुरुवार देर रात दिल्ली में एक अहम बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा हुई। भाजपा के मुख्यमंत्री होने पर सभी सहयोगी दलों ने सहमति जताई, जबकि अजित पवार के डिप्टी मुख्यमंत्री बनने की संभावना पूरी तरह तय मानी जा रही है।
अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
अजित पवार पहले से दिल्ली में थे, जबकि देवेंद्र फडणवीस गुरुवार रात को दिल्ली पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद के चयन और सरकार गठन के फार्मूले पर गंभीर मंथन हुआ। बैठक में तय किया गया कि महायुति के सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं को डिप्टी मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेतृत्व ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार से संभावित मंत्रियों के नाम भी मांगे। इसके अलावा यह भी कहा गया कि जिस तरह तीनों दलों ने चुनाव में बेहतर तालमेल दिखाया, उसी तरह सरकार में भी सामंजस्यपूर्ण कार्यप्रणाली दिखनी चाहिए। सरकार में विभिन्न क्षेत्रों जैसे विदर्भ, उत्तर, पश्चिम महाराष्ट्र, ठाणे, कोंकण और मराठवाड़ा का पूरा प्रतिनिधित्व देने पर भी मंथन किया गया।