कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर चुनावों को टाला है
रायपुर,संवाददाता :सात जनवरी, 2025 को नगरीय प्रशासन विभाग महापौर और नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया आयोजित करेगा, जो आगामी नगरीय निकाय चुनावों के दावेदारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। यह प्रक्रिया राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। यहां आरक्षण के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कौन सा वर्ग किस निकाय से चुनाव लड़ सकेगा। खासकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे बड़े नगर निगमों के आरक्षण पर सभी की नजरें टिकी हैं। इससे पहले, नगरीय प्रशासन विभाग ने 27 दिसंबर को आरक्षण प्रक्रिया आयोजित करने की तिथि तय की थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब सात जनवरी को यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी, और कोई भी व्यक्ति इसे देख सकता है।
नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर चुनावों को टाला है, जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए दावा किया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह वे फिर से जीत हासिल करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा, और इसके बाद आचार संहिता लागू हो सकती है। चुनाव फरवरी 2025 में आयोजित होने की संभावना है। निकाय चुनाव के दौरान नगर निगमों में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं, क्योंकि इन निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है।