छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में रक्षाबंधन का पर्व अनोखे तरीके से मनाया गया
जगदलपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बहनों ने शहीद भाइयों की प्रतिमाओं को राखी बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया। रक्षाबंधन का पर्व अनोखे तरीके से मनाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस अवसर पर बहनें शहीद जवानों की प्रतिमाओं को राखी बांधती है। भाइयों की प्रतिमाओं के पास पहुंचकर बहनों की आंखें बरबस ही नम हो जाती हैं।
भाई-बहन के अटूट रिश्तों का पर्व रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। बहनें रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में रक्षाबंधन का पर्व अनूठे अंदाज में मनाया जाता है।