दूसरे समुदाय के घर में शव पड़ा मिलने से हो रहा विरोध
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में दूसरे समुदाय के घर में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना का जमकर विरोध हो रहा है।
मृतक के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक पर आरोपी पक्ष की लड़की भगाने का आरोप था जिसमे वो जेल भी गया था और पिछले महीने छूटने के बाद घर वालो ने उसे बाहर भेज दिया था।