एससीईआरटी कार्यालय निशातगंज पर हो रहा प्रदर्शन
लखनऊः 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। एससीईआरटी कार्यालय निशातगंज पर विरोध-प्रदर्शन जारी है। हाइकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए भर्ती की नई सूची जारी करके नियुक्ति देने की माँग की गई है। अफसरों की लेटलतीफी से मामला फंसने के चलने से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी माँगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। अभ्यर्थियों के भारी संख्या में पहुँचने के चलते यहाँ के अफसर भी हलकान रहे।