लड़की के बॉयफ्रेंड सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज, मामले की जांच शुरू
इंदौर,संवाददाता : इंदौर में एक फाइनेंस कंपनी के मालिक ने दफ्तर में काम करने वाली युवती को नौकरी से निकाला तो युवती के बॉयफ्रेंड ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाली गई युवती के बॉयफ्रेंड ने एक बार नहीं बल्कि दो बार फाइनेंस कंपनी के मालिक के साथ मारपीट की है। पहली बार तो उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी लेकिन अब जब दूसरी बार मारपीट की घटना हुई तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ये मामला इंदौर के तिलक नगर इलाके का है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के मालिक अमित दुबे के साथ मारपीट की गई है। अमित दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपने ऑफिस में काम करने वाली एक युवती को नौकरी से निकाला था। युवती को नौकरी से निकाले जाने से उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन काफी नाराज था जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। पीड़ित अमित दुबे ने पुलिस को ये भी बताया है कि जिस दिन उन्होंने गड़बड़ी करने पर युवती को ऑफिस से निकाला था उसी दिन उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन दफ्तर में आया था और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन तब दफ्तर के स्टाफ के कहने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। शनिवार को जब वो अपने दोस्त के साथ कार से जा रहे थे तभी कपिल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।