राजफाश के करीब पुलिस,हमलावर की तलाश में दबिश
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को शंकरपुर गांव में 24 साल की रूबी नाम की युवती पर सरेआम एक युवक के द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक तरफ आरोपी मौके से फरार हो गया तो वहीं, दूसरी तरफ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही युवती का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस मामले में पुलिस टीम धीरे धीरे सारी परते खोलकर घटना का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। इसी बीच बताया जाता है कि हमलावर युवक के संपर्क में घायल युवती रूबी पहले से थी। जबकि, घायल युवती के परिवार का कहना था कि वह किसी के संपर्क में नहीं है और न ही घर से बाहर जाती है।
युवती पर हमला करके बाइक छोड़कर फरार हुआ था आरोपी
आपको बताते चलें कि ये घटना बीते मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर गांव में घटित हुई थी। जहां दोपहर में रूबी नाम की युवती पर एक बाइक सवार युवक चाकू से हमला करके फरार हो गया। युवती को लहूलुहान हालत में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पड़ोसियों का कहना था कि घायल रूबी बहुत सीधी लड़की थी और घर पर ही रहती थी। खुलेआम बीच सड़क हुए इस हमले से पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया था।