ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में हुआ हादसा
मुंबई,संवाददाता : महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ ही ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई। हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब आठ लोगों की मौत हो गई है। यह घटना परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद पड़े।
कैसे हुआ हादसा
पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी I तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं I इससे यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है I इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई I
यात्री ने बताया दर्दनाक घटना का विवरण
यात्री ने बताया कि यह हादसा 19 जनवरी 2025 को दोपहर 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ। आग लगने की अफवाह के चलते कई यात्री घबराए हुए थे और वे ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान सामने से बेंगलुरु एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसने करीब 30 से 35 यात्रियों को कुचल दिया। कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि कुछ की मौत भी हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेंगलुरु एक्सप्रेस ने हॉर्न नहीं बजाया, जिससे यात्रियों को कोई चेतावनी नहीं मिल पाई। अगर हॉर्न दिया गया होता, तो यात्री समय रहते अलर्ट हो सकते थे और घटना को टाला जा सकता था। यह हादसा बेहद दर्दनाक था और मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।
सीएम योगी ने पुष्पक ट्रेन हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” सीएम योगी ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है, और अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने का निर्देश दिया गया है।