लखनऊः लखीमपुर खीरी की पलिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रोमी साहनी के ओर से एक नेशनल चैनल को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हैदर ने भेजा है। जिसमें चैनल के यूपी हेड संपादक, लखीमपुर न्रिपोर्टर समेत ग्रुप के सीईओ को आरोपी बनाया गया है।
नोटिस में आरोप है कि रिपोर्टर ने चैनल में खबर चलवाई कि जनता के लिए आई सोलर लाइट को भाजपा विधायक रोमी साहनी ने अपनी पत्नी के 50 एकड़ के फार्म हाउस में लगवा दीं। नोटिस में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर खबर चलाई गई, जिसके बाद तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं। वहीं चैनल ने खबर चलाने के बाद खबर का खंडन भी किया है, जिसमें कहा है कि हालांकि चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मामला लखीमपुर खीरी के पलिया स्थित बिलैया का है। नोटिस में चैनल की खबर के हवाले से बताया गया है कि विधायक जी ने पत्नी के फार्म हाउस पर सोलर लाइटें लगवा दीं॥ इसका वीडियो वायरल हुआ तो रिपोर्टर ने मौके पर जाकर देखा। रोमी साहनी की पत्नी सीमा साहनी के फार्म हाउस पर दर्जनों की संख्या में सोलर लाइटें लगी मिलीं। दावा किया गया है कि ये लाइटें 2023-24 में लगने वाली विधायक निधी की सोलर लाइटें हैं। इसके बाद खबर में कहा गया कि विधायक से बात करने पर उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया। आगे मामले के तूल पकड़ने और विधायक का पहले भी अवैध खनन में नाम आने जैसी बातें रिपोर्ट में कही गई हैं। जिसे लेकर 24 घंटे के भीतर जवाब देने और वीडियो हटाने के साथ मानहानि का लीगल नोटिस जारी किया गया है।