निवेशकों को टेलीकॉम, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तलाशने चाहिए निवेश के अवसर
नई दिल्ली,संवाददाता : भारतीय शेयर बाजार ने आज सोमवार को हफ्ते की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की है। सेंसेक्स ने 200 अंकों की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी में 50 अंकों की तेजी देखने को मिली है। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 25 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 23,293 पर ट्रेड कर रहा था, जिससे प्री-ओपनिंग में सकारात्मक संकेत मिले। हालांकि, अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में निवेशकों का उत्साह देखने को मिला। पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 359 अंकों की बढ़त के साथ 76,978 पर खुला। वहीं, निफ्टी 87 अंक ऊपर 23,290 पर खुला। बैंक निफ्टी ने भी 294 अंकों की तेजी के साथ 48,834 का स्तर छुआ। वहीं, करेंसी मार्केट में रुपया भी मजबूत होकर 86.47 प्रति डॉलर पर खुला। आज के बाजार में टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों पर खास नजर रहेगी, क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को बकाए में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की बड़ी राहत मिलने की संभावना है। सरकार आधा ब्याज और पूरी पेनल्टी माफ करने पर विचार कर रही है। इस खबर के चलते टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में उछाल की उम्मीद है। शुक्रवार को विप्रो और ICICI लॉम्बार्ड ने शानदार नतीजे पेश किए। इसके अलावा, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, भारतीय होटल्स, और जियो फाइनेंशियल के प्रदर्शन ने निवेशकों को प्रभावित किया। इन कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन ने बाजार को सकारात्मक रुख देने में अहम भूमिका निभाई। आज बाजार की नजर MCX, पेटीएम, जोमैटो, L&T फाइनेंस और डिक्सन टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों के नतीजों पर होगी। इन कंपनियों के फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में अच्छे नतीजे आने की संभावना है, जो बाजार को और मजबूती दे सकते हैं। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को डाओ 334 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 291 अंकों का उछाल आया। आज अमेरिका में स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा। सुबह एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुझान दिखा, जापान का निक्केई 500 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
पिछले शुक्रवार की गिरावट के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में लगभग 6,600 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 23वें दिन खरीदारी करते हुए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे, जो घरेलू निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।
टेलीकॉम सेक्टर को राहत – AGR बकाए पर ब्याज और पेनल्टी माफी से टेलीकॉम शेयरों में तेजी।
आर्थिक आंकड़े और नतीजे – विप्रो, कोटक बैंक और अन्य कंपनियों के शानदार नतीजों का असर।
वैश्विक संकेत – डाओ और नैस्डैक में बढ़त का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
रुपया मजबूत – करेंसी मार्केट में रुपये की मजबूती से बाजार को सहारा।
निवेशकों को सलाह – बाजार के मौजूदा रुझान को देखते हुए निवेशकों को टेलीकॉम, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में निवेश के अवसर तलाशने चाहिए। साथ ही, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी चाहिए।
बाजार में बढ़त का यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन अमेरिकी बाजारों के बंद रहने और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा। इसके अलावा, टेलीकॉम सेक्टर में संभावित राहत और प्रमुख कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।