मानव आबादी के मुकाबले घट गई है वृक्षों की संख्या
बाराबंकी, संवाददाता : जिले के धर्मजागरण मंच के संयोजक अधिवक्ता अमित अवस्थी ने ग्राम मसौली में पांच वर्ष से अधिक आयु के वृक्षों की गणना करने का श्रीगणेश किया। उन्होंने इस संबंध में बताया कि प्रत्येक वर्ष गांवों में कई हजार पौधे रोपित किए जाते हैं, लेकिन गांवों में वृक्षों की कोई ठीक-ठाक गणना न होने के कारण, मानव आबादी के मुकाबले वृक्षों की संख्या घट गई है, जिससे पर्यावरण पर खतरा उत्पन्न हो गया है। अमित अवस्थी ने यह भी कहा कि आम जनमानस में यह धारणा है कि गांवों की तुलना में नगरों में वायु प्रदूषण अधिक होता है, लेकिन अब प्रथम दृष्टया यह समझ में आता है कि गांवों में आबादी के सापेक्ष वृक्षों की संख्या कम हुई है। जिन वृक्षों की गणना की जा रही है, उनमें से अधिकांश यूकेलिप्टस हैं।
इस कार्य में इंद्रजीत सिंह, गिरीश रावत, रमेश गौतम, छोटू अवस्थी, राजकुमार मिश्र और जगन्नाथ यादव ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया।