लोधेश्वर महादेवा धाम तक बाइक रैली निकालकर सनातन धर्म के प्रति लोगों को किया जागरूक
रामनगर-बाराबंकी,संवाददाता : गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर योगी सेवक नीरज शर्मा ने सैकड़ों सनातनियों के साथ कस्बा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से लोधेश्वर महादेवा धाम तक बाइक रैली निकालकर सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया। पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी नीरज शर्मा सनातन धर्म की रक्षा के लिए निरंतर लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। सोमवार को सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर नीरज शर्मा ने सैकड़ों सनातन धर्मियों के साथ कस्बा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत की। यह जन जागरूकता रैली कस्बा रामनगर का भ्रमण करते हुए बुढ़वल चौराहे से होकर लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंची। नीरज शर्मा ने भगवान शिव को नमन कर विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद महादेवा स्थित ऑडिटोरियम में रैली का समापन हुआ, जहां पर सैकड़ों सनातनियों ने योगी सेवक नीरज शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।