सड़क जाम के दौरान घंटो फंसी रही थी सरकारी एंबुलेंस
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी,संवाददाता : चार दिन पूर्व सड़क पर शव रख कर जाम एवं धरना प्रदर्शन किए जाने के मामले में पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए एक दर्जन से अधिक नामजद व 25 अज्ञात महिला-पुरुष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक नौशाद अली खान द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शन के दौरान आरोपियों ने विपक्षी का छप्पर जलाया और विवादित जमीन पर शव की अन्तयेष्टि किया । वहीं सड़क जाम के दौरान सरकारी एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही। बताते चलें थाना दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम मसूदपुर निवासी संतराम वर्मा व रमेश चंद्र वर्मा के मध्य खजूरी चौराहे पर स्थित एक भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है । इसी भूमि पर कबजेदारी को लेकर बीते 14 दिसंबर को दोनों पक्षों के मध्य मारपीट हुई थी । जिसमें रमेश चंद्र वर्मा पक्ष के सुनील कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे । जिसमें बदोसराय पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए भेज दिया था । तीन जनवरी को सुनील कुमार वर्मा का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया । इसके बाद परिजन उसका शव लाकर विवादित भूमि के समीप कोटवा सड़क मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था । घंटो जाम के बाद समझाने बुझाने पर प्रदर्शनकारी मान गए और शव की अन्तयेष्टि विवादित भूमि पर कर दिया था । अब पुलिस ने प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व कर रहे नितेश कुमार सहित 13 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 20 25 अज्ञात महिला पुरुष के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।