स्थानीय लोगों ने नगर कोतवाली पुलिस को दी घटना की जानकारी, गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीते बुधवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एक्सिस बैंक के एटीएम से टकराकर सीढ़ियों पर लटक गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नगर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। यह हादसा जिलाधिकारी आवास के पास हुआ, जहां रात के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
हादसे के अनुसार, बिना नंबर प्लेट वाली काली महिंद्रा स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से शोरूम से निकलने के बाद अनियंत्रित होकर जिलाधिकारी आवास के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के गेट में घुस गई। इस टक्कर के कारण गेट का शीशा टूट गया और बेरीकेटिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो सीढ़ियों पर लटक गई, लेकिन गनीमत रही कि घटना के समय एटीएम में या आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा दिन में होता तो यहां भारी भीड़ के चलते बड़ा नुकसान हो सकता था, क्योंकि इस स्थान पर दिन के समय हमेशा भीड़ रहती है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि तेज रफ्तार और बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियां व्यस्त इलाकों में कितनी खतरनाक हो सकती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
\