डिजिटल पंजिका और स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य को बनाया जा रहा रोचक और प्रभावी
बाराबंकी,संवाददाता : विकास खंड बनीकोड़ के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण किए और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उनके प्रयासों से ब्लॉक को निपुण बनाने के साथ-साथ डिजिटल पंजिका और स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य को रोचक और प्रभावी बनाया जा रहा है। राय ने बताया कि जल्द ही ब्लॉक को निपुण बनाने में सफलता मिल जाएगी। उनकी कार्यशैली बेहद सरल और प्रभावशाली है, जो शिक्षकों को कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इसके परिणामस्वरूप, छात्रों और अध्यापकों की उपस्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटवा सड़क पर कड़ा निर्देश दिया कि शिक्षण समय के दौरान कोई भी शिक्षक गैरहाजिर नहीं रहेगा। वहीं, अपराह्न 3 बजे के बाद शिक्षक अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं। राय ने विश्वास जताया कि भविष्य में बेसिक परिषद के विद्यालयों में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा। संजय कुमार राय के दिशा-निर्देशन में सभी ए.आर.पी. और नोडल संकुल शिक्षक भी ब्लॉक को निपुण बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।