रक्षाबंधन के अवसर पर सैफई में पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन में कहा
इटावाः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के पीडीए के नारे ने केंद्र सरकार पर नियंत्रण पा लिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को सैफई में पार्टी कार्यालय में सपा प्रमुख ने कहा कि संसदीय चुनाव में सपा को पीडीए नारे के तहत खासी कामयाबी हासिल हुई है। जिसका लाभ आने वाले समय में भी मिलेगा। अखिलेश लगातार किसी न किसी बहाने भाजपा पर शुरू से ही निशाना साधते रहे हैं।