पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के हत्या का मामला
नयी दिल्लीः पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आर जी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ बर्बरता के मामले में मार्च निकालने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी आलोचना की। भाजपा ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी में विफल रहने के बाद ममता बनर्जी ने ‘बेहूदगी एवं बेशर्मी का मार्च’ निकाला है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार में महिलायें, डॉक्टर्स, समेत आम लोग असुरक्षित हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरतापूर्ण हत्या मामले की जांच नहीं की, क्योंकि अन्य गिरफ्तारियां भी करनी पड़तीं, मगर ममता बनर्जी सरकार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करना चाहती है। इसके बावजूद ममता बनर्जी विरोध मार्च निकालती हैं। यदि वो मार्च निकाल रही हैं, तो इसका मतलब है कि वह खुद अपनी विफलता को मान रही हैं।