टी-20 की तर्ज पर खेलते हुए पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई, महज 36 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
मुंबई : वानखेड़े के मैदान पर ऋषभ पंत ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। टेस्ट क्रिकेट में टी-20 की तर्ज पर खेलते हुए पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने महज 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो कि भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले का रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ के नाम था, जिन्होंने 41 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी।
टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में ही पंत ने अपने दमदार अंदाज से खेलना शुरू किया। पहले ओवर में एजाज पटेल के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए, जिससे कीवी स्पिनर्स को मुसीबत का सामना करना पड़ा। पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का कोई मौका नहीं गंवाया और बाउंड्री के पार गेंद भेजने में माहिर रहे। उन्होंने 59 गेंदों में 60 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। ऋषभ पंत ने अपने तेज अर्धशतक के साथ भारतीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ के पास था, जिसे पंत ने अपने नाम कर लिया।