दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिच क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी कर बदला मैच का रुख
जोहान्सबर्ग : सैम अयूब (101) की शानदार शतकीय, बाबर आजम (52) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (53) की अर्धशतकीय पारियों के बाद, सुफियान मकिम की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को वर्षा बाधित तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 36 रनों से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सात ओवर में 44 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान तेम्बा बवूमा (8) और टोनी डीजॉर्जी (26) पवेलियन लौट गए। रासी वान दर दुसें (35) और एडन मारक्रम (19) भी जल्द ही आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिच क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी की, 43 गेंदों में 81 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता गया। मार्को यानसन (26) और कगिसो रबाड़ा (14) भी जल्द आउट हो गए। कोरिन बोश ने 40 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका 42 ओवर में 271 रन तक ही पहुंच सका। इसे डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान ने 36 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद हसनैन और सैम अयूब ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने वाली विश्व की पहली टीम बनने का गौरव प्राप्त किया। सैम अयूब को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ सीरीज’ से नवाजा गया।