शाम होने पर किसी मंदिर में रुककर करते हैं भोजन और विश्राम
महराजगंज/रायबरेली,संवाददाता : बहराइच जिले के कारीडीहा गांव के निवासी विजय बहादुर मौर्य और उनकी पत्नी विनीता मौर्य ने अपनी बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा करने के लिए बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा पर निकले हैं। लगभग 450 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकले यह दंपत्ति 6 जनवरी को बागेश्वर धाम के लिए पैदल रवाना हुए थे और अब चौथे दिन शुक्रवार को महराजगंज पहुंच गए हैं। विजय बहादुर मौर्य ने बताया कि उनकी मनोकामना पूरी होने के बाद उन्होंने बागेश्वर धाम में पैदल चलकर दर्शन करने का संकल्प लिया था। यात्रा के दौरान, वह शाम होने पर किसी मंदिर में रुककर भोजन और विश्राम करते हैं। अब तक वह लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि 20 जनवरी तक वह बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे। पद यात्रा के दौरान विजय बहादुर और विनीता मौर्य का यह अनोखा संकल्प लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।